131 रोड शो व रैलियां, 10 हजार से ज्यादा पद-यात्राएंः कुछ इस तरह से DELHI BJP ने बिछाई चुनावी बिसात

-एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सबसे ज्यादा 11 सभाएं व रोड शो
-मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, मोहन यादव, भजन लाल, हिमंता, पुष्कर सिंह सहित कई उपमुख्यमंत्री हुए शामिल

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 24 मई।
लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के छठे चरण के लिए गुरूवार को प्रचार थम गया। इस चुनाव में बढ़त बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने कुछ इस तरह से चुनावी बिसात बिछाई कि विरोधियों के पसीने छुड़ा दिये। पार्टी नेतओं और उम्मीदवारों ने कुल 10 हजार 48 पत्रयात्राओं के जरिये मतदाताओं से संपर्क साधा। वहीं, 2625 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।
दिल्ली बीजेपी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान पार्टी के प्रमुख नेताओं ने कुल 131 रोड शो और जनसभाएं कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने 3 जनसभाएं कीं तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) दिल्ली को ज्यादा समय नहीं दे पाये और वह केवल एक जनसभा में शामिल हो पाये। उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) भी व्यस्तता की वजह से केवल 1 जनसभा में ही शामिल हो सके।
हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भी 9 जनसभाओं और रोड शो में भागीदारी की तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) 5 जनसभाओं और रोड शो में शामिल हुए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chauhan) सबसे ज्यादा 11 कार्यक्रमों शामिल हुए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) 4, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 6, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 6, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 3, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन 2, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर 2, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 3, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा 2, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 2, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा 5, राजस्थान की दूसरी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 4, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस 2 औरा गिरिराज सिंह जैसे पार्टी के बड़े नेता 2 जनसभाओं या रोड शो में शामिल रहे।