-एक सप्ताह तक लोगों के बाहर से दिल्ली आने पर रहेगी रोक
-खुलेंगे सैलून, बंद रहेंगे स्पा, ऑटो-ई-रिक्शा से हटी पाबंदी
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बाजारों से ऑड-ईवन की पाबंदी हटा ली है। अब सभी बाजार पहले की तरह नियमित तौर पर खुलेंगे। लेकिन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि वह केंद्र सरकार के अनलॉक-1 के फैसले को लागू कर रहे हैं। इसके तहत दिल्ली की सभी दुकानें और बाजार खुलेंगे। फिलहाल दिल्लद स्पा सेंटरों को खोलने की मंजूरी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ेंः- NORTH DMC: खुद से सीनियर अधिकारी को ओएसडी बना डाला… अफसरों का एक और कारनामा
दिल्ली के लिए अनलॉक-1 की सबसे बड़ी बात है कि दिल्ली के बॉर्डर अगले एक सप्ताहइ तक सील रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पताल दिल्ली वालों के लिए हैं। कोरोना की मुश्किल में अस्पतालों में दिल्ली वालों को जगह मिलनी चाहिए। इसके लिए बाहर से आने वालों पर पाबंदी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह तक केवल जरूरी सेवाओं के आवागमन की छूट रहेगी।
यह भी पढ़ेंः- एसडीएमसी पार्किंग घोटाला… आप ने साधा बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जो चीज़ें खुली हैं वह खुली रहेंगी। दिल्ली में अब सैलून की दुकान खोली जा सकेंगी। लेकिन स्पा नहीं खोले जाएंगे। ऑटो और ई रिक्शा पर लोगों के बैठने से संबंधित पाबंदी हटा ली गई हैं। रात 9 से सुबह 5 बजे तक कोई घर से बाहर नही निकल सकेगा। कार में और स्कूटर, मोटर साईकिल पर लोगों के बैठने पर प्रतिबंध नहीं होगा। सभी तरह के उद्योग खोले जा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः- बंद है सदर बाजार… व्यापारियों ने लगाई पीएम मोदी से गुहार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा कि क्या दिल्ली के बॉर्डर को खोला जाए या नहीं? दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अगर बॉर्डर खोल दिये तो देश भर से लोग यहां इलाज करवाने आते हैं। क्योंकि यहां स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी और मुफ्त हैं। ऐसे में दिल्ली के अस्पतालों में बेड दो दिन में ही भर जाएंगे। फिर दिल्ली वालों को बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिल पाएगी।