सार्थक प्रयास…क्रॉकरी बैंक की शुरूआत

-स्थायी समिति अध्यक्ष जय प्रकाश ने सदर बाजार में की क्रॉकरी बैंक की शुरूआत

टीम एटूजेड/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने सदर बजार क्षेत्र में क्रॉकरी बैंक की शुरूआत कराई। इस मौके पर मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के सदस्य व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
जय प्रकाश ने कहा कि जहां-जहां भंडारे लगाये जाते हैं या सामाजिक भोज का आयोजन किया जाता है। उन जगहों पर इस क्रॉकरी बैंक के माध्यम से सभी सामाजिक संस्थाओं को मुफ्त में भंडारे के लिए बर्तन दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के क्रॉकरी बैंक अन्य स्थानों पर भी स्थापित किए जाएगें। ताकि भंण्डारो से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) को खत्म किया जा सके। स्थायी समिति अध्यक्ष ने बताया कि क्रॉकरी बैंक का नाम श्री राम यूनाईटेड बर्तन भंडार रखा गया है। यह सभी सामाजिक संस्थाओं को भंडारे के लिए मुफ्त में बर्तन उपलब्ध कराएगा।