-मीडिया रूम में रखें होते हैं कैमरे, लैपटॉप व लाखों का सामान, कभी भी आ धमकते आउट साइडर
विजय कुमार/नई दिल्ली 203 मार्च, 2023।
राजधानी दिल्ली में आजकल विश्व महिला मुक्केबाजी की चैंपियनशिप (World Women Boxing Championship) का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन आयोजकों ने ठान रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे। मालूम हो कि 1 दिन पूर्व गुरुवार को ही मीडिया रूम में जैसा माहौल चल रहा था उसको इस संवाददाता ने उजागर किया था। लेकिन आयोजकों और वहां लगे वॉलिंटियर्स की मंशा सुचारू रूप से काम चलाने की नहीं लगती है। वहां कुछ भी बदलने को तैयार नहीं है। बल्कि हालत यह है कि स्थिति पहले से और ज्यादा खराब हो गई है।
यहां के वॉलिंटियर्स मीडिया का सहयोग करने के बजाय धमकियां देने में लगे हुए हैं कि आप ऐसी वैसी खबरें ना डालें। बल्कि स्थिति यह है कि मीडिया रूम में मीडिया के अलावा कोई भी व्यक्ति आ जा सकता है। जबकि उसी कमरे में लाखों रुपए के कैमरे और रिपोर्टर्स के लैपटॉप रखे रहते हैं। जिनकी सुरक्षा भगवान भरोसे ही है, क्योंकि ना तो वहां आने-जाने वालों से कोई पूछने वाला है कि कौन अंदर आ रहा है। ना ही यह पूछने वाला है कि कौन बाहर जा रहा है।
यहां हर कोई अपनी मनमर्जी से उस कमरे में आता है और चला जाता है। इस बाबत गुरूवार को खुद इस संवाददाता ने कुछ लोगों को पकड़ कर बाहर किया। ऐसी ही स्थिति वहां फैली गंदगी की भी है। टेबल पर अक्सर गंदगी पड़ी रहती हैं, सफाई करने वाले भी बड़ी मुश्किल से पहुंचते हैं। इसका नजारा खुद मीडिया रूम में पहुंच कर देखा जा सकता है।
आयोजकों द्वारा भले ही रिजल्ट व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा है मगर जिन्हें वहां हाथ से या अन्य तरह से स्टोरी लिखनी है, तो उन्हें रिजल्ट कैसे मिलेगा? प्रिंट मांगने पर बताया जाता है कि जब आएगा तो लिंक भेज दिया जाएगा इससे पता चल सकता है कि मीडिया रूम की स्थिति क्या है। परिणाम लिखने के लिए उन्हें व्हाट्सएप से प्रिंट निकालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।