राम मंदिर निर्माण के लिए कानून लाए सरकारः वीएचपी

-लोकसभा चुनाव की आहट से सक्रिय हुए भाजपा के सहयोगी संगठन
-मंदे नजर आ रहे वीएचपी के स्वर
-मोदी सरकार पर नरम पड़े वीएचपी के स्वर
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव की आहट से पहले ही भाजपा के सहयोगी संगठन सक्रिय हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर मामले में सुनवाई को टाल दिया है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून लाने की मांग की है। वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार का रास्ता लंबा है। मोदी सरकार को संसद के शीत कालीन सत्र में ही राम मंदिर निर्माण के लिए कानून लाना चाहिए। चैनल का वीडिया लिंक यहां देखेंः-

राम मंदिर के मामले में विश्व हिंदू परिषद के स्वर फिलहाल तीखे दिखाई नहीं दे रहे। यूपीए सरकार के कार्यकाल में जिस तरह से विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सक्रिय था, उस तरह की तेजी फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि आलोक कुमार ने कहा कि दूसरे दलों के सांसद भी राम मंदिर निर्माण के विरोध में नहीं हैं। वीएचपी के लोग दूसरे दलों के सांसदों के साथ संपर्क में हैं और राम मंदिर निर्माण के लिए बात कर रहे हैं।