-बुधवार को होना है मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 25 अप्रैल, 2023।
बुधवार को दिल्ली के मेयर (Mayor) व डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का चुनाव होना है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) व आम आदमी पार्टी (AAP) को क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) का डर सता रहा है। अपने पार्षदों को पाला बदलने से रोकने के लिए दोनों ही दलों ने विशेष इंतजाम किये हैं। बहुमत प्राप्त होने की वजह से आम आदमी पार्टी के नेता कुछ ज्यादा ही सतर्कता बरत रहे हैं।
सोमवार को आम आदमी पार्टी की एक निगम पार्षद के पाला बदलकर बीजेपी में आने के बाद से आप नेता और चौकन्ने हो गये हैं। आप पार्षद पवन कुमार पहले ही बीजेपी ज्वॉइन कर चुके हैं। बुधवार को मेयर व डिप्टी मेयर का इलेक्शन होना है, ऐसे में कहीं कुछ और निगम पार्षद बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग नहीं कर दें। हालांकि बीजेपी नेतृत्व को भी अपने पार्षदों के द्वारा क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।
बता दें कि पिछली बार हुए मेयर व स्टेंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी। जिसकी वजह से मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में आप को कम वोट हासिल हुए थे। जबकि स्टेंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में बीजेपी को निर्धारित से कम वोट मिले थे। अब देखना यह है कि दोनों ही दल बुधवार को होने वाले चुनाव में अपने पार्षदों की क्रॉस वोटिंग को बचा पाते हैं अथवा नहीं।