Team A2Z/ नई दिल्ली
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 नाम जारी किए गए हैं। जारी की गई सूची में 12 में से 11 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। केवल 1 सीट सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए है।
उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं।
सीट स्थिति नाम
अंतगढ़ एसटी अनूप नाग
भानुप्रतापपुर एसटी मनोज सिंह मांडवी
कांकेर एसटी शिशुपाल सोरी
केशकल एसटी संतराम नेताम
कोंडागांव एसटी मोहन लाल मारकम
नारायनपुर एसटी चंदन कश्यप
बस्तर एसटी लाखेश्वर बघेल
जगदलपुर सामान्य रेखचंद जैन
चित्रकूट एसटी दीपक कुमार बैज
दंतेवाड़ा एसटी देवती कर्मा
बीजापुर एसटी विक्रम शाह मांडवी
कोंटा एसटी कवासी लखमा