-14 अप्रैल को मेष राशि में गोचर करेंगे सूर्य देव
पूनम/ नई दिल्लीः 01 अप्रैल।
ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। सूर्य देव 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, आत्म विश्वास, सरकारी नौकरी और पितृ सत्ता के कारक ग्रह माने जाते हैं। तीन राशियां ऐसी हैं जिनके जातकों को इस गोचर काल के दौरान विशेष कृपा प्राप्त होगी। इन राशियों के जातकों के जीवन में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और धन की प्राप्ति होगी।
आप भी जानिये, क्या आपकी राशि इनमें शामिल है?
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का यह गोचर सकारात्मक साबित होगा। सूर्य आपकी कुंडली के 11 वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। अतः आपकी आमदनी के नये-नये स्रोत खुलेंगे। नया मकान और संपत्ति खरीदने के मामले में सफलता प्राप्त होगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी। आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों को नई पहचान की प्राप्ति होगी। निवेश से लाभ के योग बनेंगे और आपकी मेहनत रंग जायेगी।
कर्कः कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का यह गोचर शुभ फलदायी साबित होगा। सूर्य आपकी राशि के कर्म भाव में गोचर करने जा रहे है। इससे आपके कॅरियर में प्रमोशन और नये प्रोजेक्ट्स की शुरूआत होगी। कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी। बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है और यह समय आर्थिक दृष्टि से लाभकारी साबित होगा। कारोबार का विस्तार होगा, धनलाभ के योग हैं और व्यापारियों को नये ऑर्डर प्राप्त होंगे।
सिंहः सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का यह गोचर लाभदायक अवसर लेकर आया है। सूर्य आपकी राशि के भाग्य एवं विदेश के स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। इसके चलते आपको किस्मत का पूरा साथ प्राप्त होगा। जीवन में कार्यक्षेत्र एवं आर्थिक मामलों में कई सफलताओं के संकेत मिल रहे हैं। सूर्य के गोचर काल के दौरान आपको कारोबार से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलाता प्राप्त होगी। आप धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और स्वास्थ्य की दृष्टि से ये समय अच्छा रहेगा।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)