टीचर्स के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से चरमराई MCD स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था: BJP

-31 मार्च को खत्म हुआ करीब 2200 टीचर्स का कॉन्ट्रैक्ट

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 3 अप्रैल, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता (Spokes Person) प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) की शिक्षा (Education) के प्रति समर्पण की पोल खुल गई है। दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के स्कूलों (Schools) में गत तीन दिन से शिक्षा व्यवस्था (Education Policy) पूरी तरह से चरमरा गई है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में लगभग 2200 कॉन्ट्रैक्ट टीचर हैं जिनके शिक्षक कॉन्ट्रैक्ट भी अन्य निगम कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की तरह ही 31 मार्च को खत्म हो गया है।
जब 1 अप्रैल को नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हुआ तो स्कूलों में टीचर्स का भारी अभाव दिखा। बाहरी दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के तो अनेक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई। क्योंकि यहां अधिकांश कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स ही स्कूल चला रहे थे।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह आश्चर्य का विषय है कि जो आम आदमी पार्टी शिक्षा मॉडल की बात करती है उसके सत्ता सम्भालने के 38 दिन बाद ही दिल्ली नगर के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है।