सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा में 50 फीसदी छूट की मांग… CM केजरीवाल ने लिखा PM नरेंद्र मोदी को पत्र

-छूट देने के लिए चाहिए महज 1600 करोड़ की राशि

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 3 मार्च, 2023।
दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narender Modi)  को पत्र लिख कर बुजुर्गों (Senior Citizen) को रेल यात्रा में मिल रही 50 फीसदी की छूट को पुनः बहाल करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि रेल यात्रा में मिल रही 50 फीसदी छूट का देश के करोड़ों बुजुर्गो को लाभ मिल रहा था। केंद्र सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी तरक्की में हमारे बुजुगों का आशीर्वाद होता है।  सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा है कि बात पैसे की नहीं है। जैसे दिल्ली सरकार अपने 70 हजार करोड़ के बजट में से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा पर 50 करोड़ खर्च कर रही है। वैसे ही केंद्र सरकार अपने 45 लाख करोड़ के बजट में से रेल यात्रा में छूट पर 1600 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से रेल यात्रा में 50 फीसदी तक की छूट मिल रही थी। इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था। आपकी सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया है। पिछले दिनों लोकसभा में आपकी सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुगों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र के अंत में कहा है कि मैंने कई बुजुर्गों से बात की। रेल यात्रा में दी जा रही यह छोटी सी रियायत उनके लिए बड़ा मायने रखती है। अतः मेरी आपसे विनती है कि बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस रियायत को बहाल करने का कष्ट करें।