-पूर्वी दिल्ली सिद्ध पीठ श्री सीता राम संत सेवा मंदिर में 26 वें शतचंडी यज्ञ का आयोजन
एसएस ब्यूरो/ पूर्वी दिल्ली, 24 जून।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) में भ्रष्टाचारियों से जंग लड़ने के लिए मशहूर पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल (Shyam Sundar Agarwal) ने शनिवार को सिद्ध पीठ श्री सीता राम सन्त सेवा मंदिर एवं गौशाला में चल रहे नौ दिवसीय 26 वें विशाल श्री शतचण्डी महायज्ञ में पहुंचकर मां भगवती और अंतरराष्ट्रीय महात्यागी खालसा के श्री महंत एवं महामंडलेश्वर श्री राम गोविंद महात्यागी जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
यह महायज्ञ महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में विश्व को प्राकृतिक आपदाओं के आकस्मिक प्रकोप से बचाने एवं मानव प्राणी को नाना प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाने हेतु चल रहा है। जिसकी पूर्णाहुति 27 जून को होगी ।
महायज्ञ में पूजा अर्चना करने के पश्चात पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि संतो का सानिध्य मनुष्य के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। ज्ञात रहे संत मनुष्य के कल्याण की ही नही बल्कि सर्वत्र प्राणियों के कल्याण की कामना करते हैं। यहां पर श्री राम गोविंद महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में जो महायज्ञ हो रहा है वह भी सर्वत्र प्राणी कल्यानार्थ हो रहा है ।
इस मौके पर महात्यागी जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ में श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा भाव के साथ अर्पित की जाने वाली आहुति सीधा देवलोक को समर्पित होती है। यही वजह है कि देवलोक की कृपा सब पर बरसती है । इसलिए अपने व अपने परिवार के कल्याणार्थ आहुति अवश्य डालें ।