वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में टीम इंडिया का कमाल…1 गोल्ड सहित 16 मेडल हासिल

-बुल्गारिया के सोफिया शहर में 2022 अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन
-भारतीय पहलवानों ने जीते 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 11 ब्रोंज मेडल

जतन किशोर शुक्ला/ नई दिल्लीः 21 अगस्त, 2022।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद टीम इंडिया के जूनियर्स का जलवा भी कायम है। बुल्गारिया के सोफिया शहर में आयोजित 2022 अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने 16 मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इनमें 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 11 ब्रोंज मेडल शामिल हैं। चैंपियनशिप के आखिरी दिन भी भारतीय जूनियर पहलवानों ने ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में दो ब्रोंज मेडल अपने नाम किये। 60 किलो भार वर्ग में सुमित और 82 किलो भार वर्ग में रोहित दहिया ने ब्रोंज मेडल जीते।
इससे पहले 17 अगस्त को 57 किलो ग्राम भार वर्ग में अभिषेक ढाका, 65 किलो भार वर्ग में सुजीत कुमार, 79 किलो भार वर्ग में मुलायम सिंह और 97 किलो भार वर्ग में नीरज ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किये। इसके पश्चात महेंद्र गायकवाड ने 125 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता वहीं 61 किलो भार वर्ग में मोहित कुमार और 74 किलो भार वर्ग में सागर जगलान ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किये।
जूनियर चैंपियनशिप में महिला पहलवानों ने भी अपना जलवा कायम रखा। 76 किलो भार वर्ग में प्रिया मलिक ने सिल्वर मेडल और 50 किलो भार वर्ग में प्रियांशी ने ब्रोंज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। अंतिम ने 53 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं 62 किलो भार वर्ग में सोनम और 65 किलो भार वर्ग में प्रियंका ने सिल्वर मेडल जीते। 57 किलो भार वर्ग में सीतो और 72 किलो भार वर्ग में रीतिका ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किये।
जूनियन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वुमेन रेसलिंग टीम को विश्व में दूसरा स्थान
बुल्गारिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय वुमेन रेसिलंग टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। भारतीय महिला पहलवानों की टीम ने 160 अंकों के साथ रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 230 अंकों के साथ जापान की टीम पहले स्थान पर और 124 अंकों के साथ यूएसए की टीम तीसरे स्थान पर रही।