सिविक सेन्टर में 28 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या!

-पहली बार हुआ सिविक सेन्टर में ऐसा हादसा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 7 सितंबर।
राजधानी दिल्ली के सिविक सेंटर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के अंदर इनकम टैक्स की बिल्डिंग की 28 मंजिला इमारत से कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है। मृतक की उम्र 40 साल के आस पास बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिस में ही कार्यरत था। निगम मुख्यालय वाले सिविक सेन्टर में इस तरह का हादसा पहली बार देखने को मिला है। इस व्यक्ति ने अपनी जान आखिर क्यों दे दी ? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मौके ओर पहुंच गई है।  युवक की पहचान दिवेश के रूप में हुई है जोकि आयकर विभाग के 34 नंबर कार्यालय में सिविक सेन्टर की 8वीं मंजिल पर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।
बता दें कि सिविक सेन्टर पुरानी दिल्ली के रामलीला मैदान के ठीक सामने स्थित है। इस बिल्डिंग में नगर निगम के मुख्यालय के साथ ही आयकर विभाग का कार्यालय भी स्थित है। दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय साल 2011-12 में चांदनी चौक के टाउन हॉल से यहां शिफ्ट हो गया था।