-आले इकबाल होंगे फिर से डिप्टी मेयर
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 17 अप्रैल, 2023।
A2Z NEWS की खबर पर एक बार फिर से मुहर लगी है। शैली ओबरॉय (Shally Oberoy) एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दिल्ली की मेयर (Mayor) की उम्मीदवार बन रही हैं। उनके साथ ही डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के पद पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से आले इकबाल (Aley Iqbal) को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि एटूजेड न्यूज ने 11 अप्रैल को ही इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि आम आदमी पार्टी शैली ओबरॉय और आले इकबाल को फिर से रिपीट करने जा रही है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले इकबाल सोमवार 17 अप्रैल को अपने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से अभी तक मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ाये जाने की घोषणा नहीं की गई है। पिछली बार बीजेपी की ओर से मेयर के पदद पर रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के पद पर कमल बागड़ी ने चुनाव लड़ा था।
बता दें कि आम आदमी पार्टी अपनी ओर से पिछली बार की तरह मेयर व डिप्टी मेयर पदों के लिए एक-एक डमी केंडीडेट से भी नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए है। ताकि यदि प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन में कोई खामी रह जाती है तो उनके स्थान पर अपने दूसरे पार्षदों को उनकी जगह दी जा सके। बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से सोमवार की रात्रि तक मेयर व डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है। इसके पश्चात मंगलवार को उनके नामांकन पत्र दाखिल कराये जा सकते हैं।
26 अप्रैल को होगा मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव
गौरतलब है कि मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख मंगलवार 18 अप्रैल है। इसके पश्चात यदि आवश्यकता हुई तो 26 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा। यदि दोनों पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही रहते हैं तो 26 अप्रैल को ही उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा।