-20 अप्रैल को पड़ेगा 2023 का पहला सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं लगेगा सूतक काल
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्लीः 15 अप्रैल, 2023।
साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) के मौके पर पड़ रहा है। ग्रहण काल सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र (Ashvin Nakshatra) में पड़ने वाला यह ग्रहण भारत (India) में दिखाई नहीं देगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल (Sutak Kaal) भी भारत में मान्य नहीं होगा।
सबसे खास बात है कि सूर्य ग्रहण के दिन पांच विषेश योगों का महा संयोग बन रहा है। इनमें सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग, हंस योग और प्रीति योग जैसे शुभ योग शामिल हैं। इन महायोगों की वजह से 5 राशियों के जातकों पर धन की बरसात होगी। दूसरी ओर मंगल (Mars) के मिथुन (Gemini) राशि और बुध (Mercury) देव के मेष (Aries) राशि में होने की वजह से ‘राशि परिवर्तन योग’ भी बन रहा है, इस योग की वजह से 5 राशियों के जातकों को जरा संभल कर चलना होगा। इसकी वजह से इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।
ग्रहण के समय सूर्य मेष राशि में राहु (Rahu) और बुध के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं मंगल मिथुन राशि में और देव गुरू बृहस्पति (Jupiter) मीन (Pisces) राशि में गोचर कर रहे होंगे। सामान्य तौर पर ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन चार शुभ योग बनने की वजह से कुछ राशियों के लिए सूर्य ग्रहण बेहद लाभदायक व सुखद सिद्ध होगा।
आप भी जानिए किन राशियों पर सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा और किसके लिए रहने वाला है मुश्किलों भरा सफरः-
मिथुनः सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे शुभ योगों का फायदा मिथुन राशि को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की सराहना होगी, आत्मविश्वास मजबूत होगा। आपके अंदर की छुपी हुई प्रतिभा सबके सामने आएगी। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में शामिल होने से समाज में आपका सम्मान और सामाजिक दायरा बढ़ेगा। इस अवधि में कुछ खास लोगों से भी मुलाकात होगी, जिसका फायदा आपको भविष्य में मिल सकता है। ग्रहों के शुभ प्रभाव से आपका अटका हुआ धन वापस प्राप्त होगा। परिवार में माहौल अनुकूल बना रहेगा। कार्यस्थल में आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू हांगी और आपके काम को अच्छी पहचान मिलेगी।
कर्कः सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव से आपको किस्मत का साथ मिलेगा। करियर में अच्छी उन्नति के योग बनेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और माता पिता के साथ किसी खास जगह पर जाने का मौका मिलेगा। इस अवधि में आपको करीबियों, दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी पर्सनेलिटी में सुधार आएगा। यदि विदेश जाना चाहते हैं तो इस अवधि में आपकी इच्छा पूरी होगी और भौतिक सुखों का आनंद मिलेगा। आप कई नए लोगों से संपर्क बनाएंगे और दोस्तों के साथ काफी अच्छा समय व्यतीत होगा।
सिंहः सूर्य ग्रहण पर बनने वाला महा संयोग आपके लिए सुखद रहने वाला है। छात्रों के अंदर एकाग्रता बढ़ेगी और पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। लव लाइफ वालों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल है, आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और अपने पार्टनर की मुलाकात घरवालों से करवा सकते हैं। कारोबार में उन्नति होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आमदनी के नए मार्ग बनेंगे और अटका हुआ धन प्राप्त होगा। इस दौरान आप जमीन या वाहन भी खरीद सकते हैं। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेंगे।
धनुः सूर्य ग्रहण पर बनने वाला महासंयोग आपके लिए शुभ रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकार बढ़ेंगे और किसी टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा, जिससे आपके कई कार्य समय पर पूरे होंगे। घरेलू खर्चों पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। धन संचय करने में भी सफलता मिलेगी। वित्तीय स्थितियों को बढ़ाने के कई मौके मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं।
कुंभः सूर्य ग्रहण पर बनने वाला महासंयोग आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। समाज में आपका स्थान मजबूत होगा और पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और साथ मिलकर कोई नया काम आप शुरू कर सकते हैं। जो शारीरिक समस्याएं परेशान कर रही थीं, उनसे निजात मिलने की उम्मीद है। कुंभ राशि वाले भाग्य के भरोसे ना बैठकर मेहनत से अपने काम करते रहेंगे, तो ज्यादा सफल होंगे। ससुराल पक्ष से उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस अवधि में लव लाइफ बढ़िया रहेगी और रिश्ता मजबूत होगा।
‘राशि परिवर्तन’ योग से इन राशियों वाले रहें जरा संभलकर
मेषः मेष राशि वालों के लिए ‘राशि परिवर्तन’ अशुभ फल देगा। आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी हो सकती है। कानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं। कारोबार से जुड़े लोगों को नुकसान हो सकता है। रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिजूलखर्च करने से बचें।
वृषः वृष राशि वालों के लिए ‘राशि परिवर्तन’ अच्छा नहीं माना जा रहा है। आत्मविश्वास की कमी होगी। अपने भविष्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। कार्यस्थल पर किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। अपने गुस्से पर काबू रखें। यात्रा करने से बचें।
कन्याः कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण पर ‘राशि परिवर्तन’ अशुभ है। मानसिक तौर से परेशान रहेंगे। घर का माहौल भी ठीक नहीं रहेगा। परिवार के लोगों के साथ आपका मनमुटाव हो सकता है। सुख-शांति में कमी आ सकती है। अपना व्यवहार सुधारने की कोशिश करें। जीवन साथी के साथ मन-मुटाव भी हो सकता है।
तुलाः तुला राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण ‘राशि परिवर्तन’ बिजनेस में नुकसान लेकर आया है। अभी कहीं भी निवेश करने से बचें। जीवनसाथी की सेहत का खास ख्याल रखें। यात्रा करने का शुभ योग है।
मकरः मकर राशि वालों को ‘राशि परिवर्तन’ योग की वजह से अपनी सेहत पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपको सर्दी और खांसी से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। अपनी सेहत का खास ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में थकान महसूस कर सकते हैं। सुस्ती महसूस करेंगे।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)