-बीजेपी नेताओं ने झुग्गी बस्ती के निवासियों के साथ किया भोजन
एसएस ब्यूरो/ पूर्वी दिल्लीः 28 नवंबर।
कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेताओं ने बुध बाज़ार 8 ब्लॉक झुग्गी प्रवास कार्यक्रम के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रात्रि विश्राम एवं भोजन किया। इस मौके पर झुग्गी में रहने वालों के साथ नुक्कड़ सभा की गई जिसमें भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, जोन चेयरमैन संदीप कपूर, ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, कृष्णा नगर विधानसभा प्रभारी महेश अरोड़ा, विधानसभा विस्तारक आतिश शर्मा, सह संयोजक मीडिया चंद्रशेखर, दीपक कुमार झुग्गी विस्तारक, मण्डल अध्यक्ष राजेश चड्ढा, महामंत्री परविंदर बिंद्रा, दीपक मलहोत्रा सहित बूथ नंबर 9 व समिति अध्यक्ष बंसीलाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ज़िला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़ ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष पूरे उत्साह एवम् गर्व से संविधान दिवस की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए मोदी ने ‘संविधान दिवस’ मनाने की शुरुआत की।
बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने रात्रि प्रवास करने पर बूथ नंबर 9 व समिति अध्यक्ष बंसीलाल और उनकी धर्म पत्नी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए पैंट शर्ट, साड़ी, गर्म शाल और मिठाई देकर सम्मानित कर धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि भारत जैसे विशाल देश के लोकतंत्र की शक्ति हमारा संविधान ही है, जो हर व्यक्ति के लिए न्याय और समान अधिकार सुनिश्चित कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता है। हमारा विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है।