AAP सरकार और सदर से MLA सोमदत्त के खिलाफ प्रदर्शन

-सादस प्रवीण खंडेलवाल और पूर्व मेयर जय प्रकाश ने किया नेतृत्व

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 28 नवंबर।
सदर विधानसभा क्षेत्र में गुरूवार को दिल्ली सरकार और विधायक सोमदत्त की नाकामी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व सांसद प्रवीण खण्डेलवाल और पूर्व महापौर जयप्रकाश ने किया। लोगों ने प्रदर्शन में हजारों की संख्या में भाग लिया।
जयप्रकाश ने बताया कि सदर विधानसभा के लोगों को दिन-प्रतिदिन विधायक सोमदत्त का सामना करना पड़ता है। आजकल सदर विधानसभा क्षेत्र टूटी-फूटी गलियों व सड़कों की बदहाली के चलते आंसू बहाने पर मजबूर है, क्योकि क्षेत्र की गलियां व सड़क चलने के लायक नहीं है। हर गली व सड़क पर नालियां व सड़क टूटी हुई है। इसके कारण हर आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जगह जगह से आए लोग जत्थे के रूप में आए और मार्च करते हुए दिल्ली सरकार और क्षेत्रीय विधायक सोमदत्त के खिलाफ नारेबाजी की। जयप्रकाश ने बताया कि दिल्ली नहीं अभी तो सदर विधानसभा में टूटी गलियां गंदा पानी सदर विधानसभा की यही कहानी है। महंगी बिजली सीवर जाम विधायक करते नहीं कुछ काम। विधायक बदलों के नारे लोगों ने लगाए। जयप्रकाश ने बताया कि पिछले 10 साल से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक शासन कर रहे हैं लेकिन आज भी लोग गर्मियों में गन्दा पानी पीने को मिल रहा है।
जयप्रकाश ने यह भी कहा कि जैसे ही वर्षा आती है सदर क्षेत्र के गली ओर मोहल्लों के अंदर जल भराओ की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तीन फीट से ज्यादा पानी भर जाता हैं। जबकि सदर बाजार एशिया की सबसे बड़ा बाजार है। यहां से बहुत बड़ा राजस्व दिल्ली सरकार को प्राप्त होता है। लेकिन विकास के नाम पर यहां सब जीरो है। विधानसभा क्षेत्र में विधायक के दो वार्डो में पार्षद भी है। लेकिन झुग्गियों में जाए तो लोगों का जीवन नर्क हो गया है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं लेकिन जब विधायक की बात करते हैं तो गुमशुदा की तलाश है।