कोर्ट के आदेश के साइड इफेक्ट्स शुरू: दिल्ली सरकार में ‘सौरभ’ ने ‘आशीष’ को हटाया… BJP ने जताया कड़ा विरोध

-सेक्रेटरी सर्वीसज़ के पद पर थे आशीष मोरे

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 11 मई, 2023।
दिल्ली सरकाए के अधिकारों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के कुछ ही घंटों में केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।  सेक्रेटरी (सर्विसेज) के पद पर रहे आशीष मोरे को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साइड इफेक्ट के सबसे पहले शिकार आशीष मोरे हुए हैं। किसी भी अधिकारी के खिलाफ सबसे पहला एक्शन आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लिया है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस मामले में कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के छह घंटे के अंदर मंत्री सौरभ भारद्वाज के द्वारा एक अकेला आदेश निकाल कर सर्विसेस विभाग के सचिव आशीष मोरे का ट्रांसफर साफ दिखाता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का शासन कैसे चलेगा?
हर सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग के लियें एक अथॉरिटी तय होती है और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद कौन ट्रांसफर अथॉरिटी होगा यह घोषित होना चाहिए था पर आज मंत्री सौरभ भारद्वाज की घोषणा से ट्रांसफर हो गया।
आशीष मोरे का ट्रांसफर साफ दर्शा रहा है कि यह अन्य सभी सचिवों को खासकर मुख्य सचिव को संदेश है कि या तो मंत्रियों की मानो या ट्रांसफर के लियें तैयार रहो।