BJP से शिखा राय मेयर और सोनी पांडे डिप्टी मेयर की उम्मीदवार

-सिविक सेन्टर पहुंचकर किया नामांकन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 18 अप्रैल, 2023।
आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय के सामने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शिखा राय को उतारा है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए शिखा राय और डिप्टी मेयर पद पर सोनी पांडे को उतारा है। हालांकि बीजेपी ने ये फैसला अंतिम क्षणों में लिया है।
मंगलवार 18 अप्रेल को दोनों पार्षदों ने सिविक सेन्टर पहुंचकर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। बीजेपी ने आप की तरह अपने डमी कैंडिडेट नहीं उतारे हैं। इससे पहले सोमवार 17 अप्रेल को आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय ने मेयर के लिए और आले इक़बाल ने डिप्टी मेयर पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी बहुमत में है। मेयर के चुनाव के लिए उसके पास बहुमत का आंकड़ा है। जबकि बीजेपी बहुमत से काफी दूर खड़ी है।