-विधानसभा चुनाव में उतरा छोटा राजन का भाई
-कमल के निशान पर मांगेगा लोगों से वोट
-आरपीआई ने फलसन सीट से बनाया उम्मीदवार
टीम एटूजेड/मुंबई
महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के नाम का सहारा ले रही है। जी हां, भाजपा के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखालजे को फलसन सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ रहे एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। भले ही दीपक निखालजे आरपीआई के प्रत्याशी हैं लेकिन वह बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर ही अपने लिए वोट मांगेंगे।
बता दें कि छोटा राजन अभी जेल में हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे प्रत्यपर्ण संधि के तहत भारत लाया गया था। फलटन विधानसभा सातारा जिले में आता है। एनडीए में आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं। जिसमें से कुल चार पर प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। पार्टी ने मुंबई मानखुर्द शिवाजी नगर से गौतम सोनवणे, फलटन से दीपक निकालजे, पाथरी से मोहन फड और नायगाव से राजेश पवार को टिकट दिया है।