-प्रशासन की छापेमारी में कई लोग गिरफ्तार
-गौतमबुद्ध नगर डीएम के आदेश पर छापेमारी
टीम एटूजैड/ नोएडा
नोएडा में ई-सिगरेट के खिलाफ प्रशासन ने छापेमारी की है। अधिकारियों ने छापेमारी कर चार दुकानों को सीज किया है। नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सीज की गई दुकानों में मेट्रो मार्केट सेक्टर-10 की एक, सेक्टर 12 की एक और सेक्टर 37 की दो दुकानें शामिल हैं। बता दें कि बाजार में बिक रही ई-सिगरेट की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही छोटे बच्चों में नशे की लत पड़ रही है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा ई सिगरेट से होने वाले नुकसान से जनरेशन को बचाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर छापामारी अभियान संचालित किया गया। जिसमें चार दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। चलाए गए अभियान के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मेट्रो मार्केट सेक्टर 10 में एक दुकान को बंद किया गया है। इसी प्रकार सेक्टर 12 में एक दुकान एवं सेक्टर 37 में दो दुकानों पर ई सिगरेट के अवशेष पाए जाने पर उन्हें सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। चलाए गए अभियान के दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी पुलिस पीयूष भी उपस्थित रहे। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा जन सामान्य से इस संबंध में फीडबैक भी मांगी गई है और एक वीडियो के माध्यम से जनसामान्य का आह्वान किया गया है कि यदि पूरे जनपद में कहीं पर ई सिगरेट की जानकारी किसी नागरिक को मिले तो वह जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं ताकि संबंधित के विरुद्ध अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।