हरसिमरत कौर ने लगाया जमीनी दरबार

-जमीन पर बैठकर सुनीं जनता की समस्याएं
-केंद्रीय मंत्री ने दिए तुरंत समाधान के आदेश

टीम एटूजैड/ मानसा
दोबारा सरकार में आने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तरह उनके सहयोगी मंत्री भी लोगों के काम में जुट गए हैं। एक ओर पीएम मोदी देश वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए नए-नए निर्णय ले रहे हैं। दूसरी ओर उनके मंत्री और सांसद अपने इलाकों के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं के समाधान में जुट गए हैं। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने रविवार को मानसा जिला के सरदूलगढ़ में जनता दरबार लगाया।
जनता दरबार में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल

दरबार की खासियत यह रही कि हरसिमरत ने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। केंद्रीय मंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। इस मौके पर हरसिमरत ने अधिकारियों को लोगों की समस्याएं तुरंत निपटाने के आदेश दिए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने खास तौर पर जरूरतमंद लोगों की बेटियों की शादी के लिए अलग से एक कार्यक्रम चलाए जाने की घोषणा की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगी।

-मानसा से भोला सिंह (भीखी) की रिपोर्ट