टीम एटूजैड/नई दिल्ली
एससी/एसटी एक्ट को लेकर देषभर में लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार का विरोध भी बढ़ता जा रहा है… कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा काफी गरमाया रहा… रविवार को राष्ट्रीय परशुराम सेना- ब्रह्म वाहिनी के बैनर तले हजारों लोगों ने एससी/एसटी एक्ट के विरोध में धरना- प्रदर्शन किया…. स्वराज जनता पार्टी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया…. राष्ट्रीय परशुराम सेना के दिल्ली प्रदेश प्रमुख मुकेष शर्मा ने कहा कि एससी एसटी एक्ट में मोदी सरकार ने बदलाव कर दिए हैं…. इसकी वजह से सवर्ण समाज के लोगां के
खिलाफ भारी संख्या में झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं… सवर्ण समाज के लोगों के खिलाफ रंजिश निकालने और परेशान करने के लिए एससी/एसटी एक्ट का दुरूपयोग किया जा रहा है… राष्ट्रीय परशुराम सेना ने मांग की है कि सवर्ण समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सवर्ण आयोग का गठन किया जाना चाहिए… इसके साथ ही सामान्य वर्ग के लोगों यानी कि सवर्ण समाज के गरीब लोगों के लिए अलग से 15 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए…
स्वराज जनता पार्टी ने एससी एसटी एक्ट के खिलाफ और सवर्ण वर्ग के गरीब लोगां को अलग से 15 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर हुए इस धरना प्रदर्शन का समर्थन किया… स्वराज जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिजेश शुक्ला के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए…