-बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के साथ साक्षात्कार
विजय कुमार/ नई दिल्ली, 3 जून।
महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ना केवल भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों मे से एक हैं बल्कि एक बहुत ही अच्छे इन्सान भी हैं। 250 आईपीएल मैच खेलने वाले और पांच बार आईपीएल (IPL) ट्राफी जीतने वाले धोनी ने अपने अच्छे व्यवहार से हमेशा ही सबका दिल जीता है। इसी कड़ी में इस बार ट्राफी स्वयं ना लेकर इसे अंबाति रायडु और रविन्द्र जडेजा को दिलवा कर उन्होने यह साबित कर दिया कि ऐसा कार्य केवल एक महान इंसान ही कर सकता है। धोनी को लेकर यह शब्द भारतीय क्रिकेट कंटृोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना (C.K.Khanna) ने व्यक्त किए है।
डा खन्ना ने यादों में खोकर बताया कि इस वर्ष चेन्नई सुपर किंग के मुकाबले जिस भी शहर में हुए धोनी को फैन्स का भरपूर समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि मेरा यह सौभाग्य रहा कि मुझे लगातार तीन वर्ष 2017,18,19 में विजेता को आईपीएल ट्राफी देना का अवसर मिला। 2018 में धोनी को आईपीएल विजेता ट्राफी देना मेरे जीवन का रोमांचक क्षण रहा है। उन्होंने आने वाले समय में धोनी के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।