-तेल के दामों में 20 दिन से गिरावट जारी
-अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटा कच्चा तेल
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
देशवासिसयों को दिवाली के मौके पर सस्ते तेल का तोहफा मिला है। पिछले 20 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब साढ़े चार रूपये प्रति लीटर की कमी आई है। जो पेट्रोल करीब 83 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था, वह बुधवार को 78.42 रूपये प्रति लीटर रहे। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कटौती जारी है। कच्चे तेल के दाम गिरने की वजह से तेल कंपनियां लगातार इनके भाव में कटौती कर रही हैं। मंगलवार को पेट्रोल का भाव 14 पैसे घटा। दिल्ली में इसके बाद पेट्रोल का भाव गिरकर 78.42 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल का भाव मंगलवार को 83.92 रुपए हो गया है। दिल्ली में डीजल का भाव भी 9 पैसे घटा। दिल्ली में डीजल का भाव 73.07 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं मुंबई में इसका भाव 10 पैसे घटकर 76.57 रुपए प्रति लीटर हो गया। पिछले 20 दिनों में पेट्रोल का भाव अब तक 4.42 रुपए और डीजल का भाव 2.62 रुपए घट गया।
पिछले एक पखवाड़े से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती जारी है। 4 अक्टूबर को सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 2.5 रुपए घटाकर राज्य सरकारों से भी इसके भाव में इतनी ही कमी करने के लिए कहा था। कच्चे तेल के दाम में पिछले कुछ दिनों से कटौती जारी है। ब्रेंट क्रूड का दाम 72.5 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। पिछले 2 हफ्तों में क्रूड के भाव में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। दूसरी तरफ रुपया भी डॉलर के मुकाबले पिछले कुछ दिनों में 2 फीसदी मजबूत हुआ है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस तरह रहेः-
महानगर पेट्रोल 1 लीटर डीजल 1 लीटर
दिल्ली 78.42 73.07
मुंबई 83.92 76.57
चेन्नई 81.46 77.24
कोलकाता 81.46 74.93
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 81.46 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल का भाव 81.46 रुपए हो गया। डीजल का भाव चेन्नई में 77.24 रुपए और कोलकाता में 74.93 रुपए प्रति लीटर हो गया। आज एमसीएक्स पर कच्चे तेल का नवंबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट पिछले सत्र के मुकाबले 38 रुपए यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 4,596 रुपए प्रति बैरल पर बना हुआ था। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव पिछले एक महीने में करीब 1,100 रुपए प्रति बैरल टूटा है।
न्यूयॉर्क मर्केटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर 2018 डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62.88 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। बता दें कि अमेरिका ने ईरान से तेल खरीद पर प्रतिबंध लगाया है। ईरान से तेल की आपूर्ति पर रोक लगने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी आने की पूरी संभावना है। यही कारण है कि अमेरिका ने ईरान से तेल की आपूर्ति पर आहिस्ता-आहिस्ता रोक लगाने की सोची है और कुछ देशों को अस्थाई छूट दी है।