पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर प्रदर्शनी

-प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में कस्बा मारहरा मैं सामाजिक संस्था अंजुमन गुलामाने मुस्तफा वेलफेयर सोसायटी ने जामा मस्जिद के मैदान में प्रदर्शनी लगाई। खास बात यह रही कि इस प्रदर्शनी में प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करने की चेतावनी दी गई।

हज़रत चाँद मियाँ क़ादरी

प्रदर्शनी में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन व उनकी सीरत पर मॉडल्स बनाये गए। प्रदर्शनी की सरपरस्ती दरगाह शरीफ के सज्जादा हजरत सैय्यद नजीब हैदर नूरी ने की। कमेटी द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी मैं सब इंसान बराबर हैं सेहत और सफाई, जानवरों पर रहम, पेड़- पौधों व वातावरण को शुद्ध रखने सहित कई मॉडल्स के जरिए पैगम्बर मुहम्मद साहब के संदेशों को बताया गया।

-एटूजैड न्यूज के लिए एटा से मोहसिन राशिद की रिपोर्ट