-यहां मॉर्निंग वॉक के साथ मंत्रोच्चार का आनंद
टीम एटूजेड/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। राजधानी में ऐसे कई इलाके हैं जहां इसकी झलक साफ देखी जा सकती है। ऐसा ही एक इलाका है उत्तरी दिल्ली का वार्ड संख्या 57। जी हां कभी यहां डलाव घरों पर आने वाले कचरे की वजह से आस-पास के लोगों का आना-जाना मुश्किल होता था। बदबू इतनी कि लोग इन डलाव घरों के आस पास से निकलना नहीं चाहते थे।
लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब इन डलाव घरों की जगह पर नए भवन बन गए हैं। इन भवनों का उपयोग जनता से जुड़े विभिन्न कामों के लिए हो रहा है। खास बात यह कि सफाई व्यवस्था में भी कोई कमी नहीं आई है। प्रीति अग्रवाल इस वार्ड से निगम पार्षद हैं। वह उत्तरी दिल्ली की महापौर रह चुकी हैं।
प्रीति अग्रवाल ने बताया कि वार्ड संख्या 57 में कई पार्कों को लोगों की सुविधा और जरूरतों के लिहाज से विकसित किया गया है। कई पार्कों में ओपन जिम लगाए गए हैं। कई पार्कों में दूसरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इलाके में जॉगर्स पार्क में साउंड