-OBC संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले होगा आंदोलन
-प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के नेता सुनील यादव के नेतृत्व में होगा आंदोलन
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 3 फरवरी, 2023।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए OBC जातियों का मुद्दा भारी पड़ सकता है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानी को लेकर आंदोलन होने जा रहा है। OBC संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 5 फरवरी को जंतर मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है।
संघर्ष समिति के नेता और दिल्ली बीजेपी प्रदर्श उपाध्यक्ष सुनील यादव ने शुक्रवार को कहा कि ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिल्ली में सरकार द्वारा लोगों से 1993 से पहले का डोमिसाइल सर्टिफिकेट मांगा जाता है। इसका सीधा सा मतलब है कि जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार या फिर किसी दूसरे राज्य से 1993 के बाद आये हैं, उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा। जिसकी वजह से दिल्ली में रहने वाले लाखों की संख्या में ओबीसी सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
सुनील यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कहा था कि ओबीसी के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में। आ रही 1993 की शर्त को खत्म किया जाएगा। लेकिन अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लाखों ओबीसी के लोगों के वोट लेने के बावजूद उनकी परेशानी को दूर नहीं किया।
सुनील यादव ने आगे कहा कि 5 फरवरी के धरना प्रदर्शन से यदि बात नहीं बनती है तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लाखों ओबीसी के समस्या को उपराज्यपाल के सामने भी रखा जाएगा और उनसे दिल्ली सरकार को जरूरी आदेश देने का निवेदन किया जाएगा।