-कोर्ट से मिली आरपी मेहरा ब्लाक में दर्शकों को बैठाने की अनुमति
विजय कुमार/नई दिल्ली, 16 फरवरी, 2023।
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) का आरपी मेहरा ब्लाक हमेशा से ही विवादों में रहा है। लेकिन दर्शक इस ब्लॉक में बैठकर भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने जा रहे क्रिकेट मैच (Cricket Match) का लुत्फ उठा सकेंगे। एसोसिएशन को स्टेडियम के मीडिया बॉक्स वाले आरपी मेहरा ब्लाक में हर बार की तरह इस बार भी हाई कोर्ट से अनुमति लेनी पडी है।
असल में डीडीसीए फीरोजशाह कोटला अरूण जेटली स्टेडियम में स्थित कथित अवैध ढांचा आर पी मेहरा ब्लॉक का उपयोग 17 फरवरी को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों के बैठने के लिए किया जाना है। जिसकी अनुमति हाईकोर्ट ने शर्तो के आधार पर दे दी है। शर्त के तहत हाईकोर्ट ने सुरक्षा ‘स्टैंड’ में सीटों की संख्या 1,700 से घटा कर 1,500 कर दी है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि कोई दुर्घटना हुई तो क्या होगा? हम सिर्फ लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं?
अंतरिम उपाय के तहत, अदालत ने आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की 2021 की एक रिपोर्ट पर गौर किया और निर्देश दिया कि इमारत के प्रथम तल से सुगम्य ‘स्टैंड’ का उपयोग दर्शकों के बैठने के लिए किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस इलाके तक पहुंच को बाहरी सीढ़ियों से भी खोला जाना चाहिए। जस्टिस तुषार राव गडेला ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि यहां कोई भगवान नहीं है। कोई भी व्यक्ति यह अनुमान नहीं लगा सकता कि आगे क्या होगा।
मालूम हो कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच राजधानी दिल्ली के दिल्ली गेट के पास स्थित अरूण जेटली स्टेडियम में स्टेडियम में होना है, जहां करीब 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। खेल के आयोजन की तैयारियों को पहले ही पूरा किया जा चुका है।