कोई मेट्रो में दे रहा दस्तक तो कोई मशहूर कलाकारों के भरोसे
राजधानी में सियासी पारा एक दम गरम है। दिल्ली में सातवें चरण में 12 मई को वोटिंग होनी है। उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कोई मेट्रो रेल में जाकर संपर्क कर रहा है तो कोई रोड शो के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। दूसरी ओर सिंगर सपना चौधरी भी मनोज तिवारी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचीं।
हालांकि मलकागंज इलाके में आयोजित कार्यक्रम में सपना को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। इसके चलते पुलिस को मसक्कत करनी पड़ी। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा उम्मीदार रमेश बिधूड़ी… और नई दिल्ली से भाजपा की ही उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने … मेट्रो रेल में सफर कर मतदाताओं से संपर्क किया। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने जनसभाओं के जरिए अपने लिए वोट मांगे। नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने पदयात्रा कर लोगों से संपर्क साधा। बता दें कि राजधानी में गर्मी की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते उम्मीदवारों को जनसंपर्क के लिए खासा पसीना बहाना पड़ रहा है।