BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 विधानसभा व 2024 में लोकसभा चुनाव जिताने का आह्वान

-चिंहित 72 हजार कमजोर बूथ के बजाय 1 लाख 30 हजार बूथ तक पहुंचने का दावा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 16 जनवरी, 2023।
नई दिल्ली के एनडीएमसी सेन्टर में शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J.P. NADDA) ने आह्वान किया कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में हाने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए अभी से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनावों में पार्टी को जीत हासिल करनी है। बता दें कि इस 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और 2024 में लोकसभा का आम चुनाव होना है।
बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में पार्टी ने 72 हजार कमजोर बूथ की पहचान की थी, उन्हें तो मज़बूत किया ही गया है, इसके साथ ही पार्टी अब तक 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंच गई है।
नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास के साथ ऐसे की विकास कार्य किये हैं, जिनकी वजह से आज भारतवासी गर्व महसूस कर सकते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुजरात के चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत और लोकप्रियता झलकती है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलना चाहते थे लेकिन बदल नहीं पाए।
बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत 4 करोड 15 लाख घरों में तिरंगा लगाया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत के विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने इन राज्यों की कई बार यात्राएँ की हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को एनडीएमसी सेन्टर में शुरू हुई है। इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नईं दिल्ली के पटेल चौक से एनडीएमसी सेन्टर तक रॉड शो निकाला। मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।