मुकेश गोयल कराएंगे मेयर का चुनाव… उपराज्यपाल ने दी हरी झंडी

-दिल्ली सरकार ने भेजा था वरिष्ठ पार्षद का मुकेश गोयल का नाम

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 24 अप्रेल, 2023।
दिल्ली के मेयर Mayor) का चुनाव इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) करवाएंगे। उपराज्यपाल कार्यालय (LG (office) ने पीठासीन अधिकारी के रूप में मुकेश गोयल के नाम को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि बुधवार 26 अप्रेल को दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का चुनाव होना है।
मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले इक़बाल को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी की ओर मेयर के पद पर शिखा रॉय और डिप्टी मेयर के पद पर सोनी चुनाव लड़ रही हैं।
बता दें कि मेयर के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाये गए मुकेश गोयल दिल्ली नगर निगम (MCD) में सबसे वरिष्ठ निगम पार्षद हैं। मुकेश गोयल ने निगम पार्षद का अपना पहला चुनाव 1997 में जीता था, इसके पश्चात वह लगाता चुनाव जीतते आ रहे हैं। 2022 में वो छठी बार चुनाव जीतकर निगम पार्षद बने हैं।