BJP सांसद ने दिखाई ‘केरला स्टोरी’

-इलाके के लोगों के साथ खुद भी हुए शामिल

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 24 मई, 2023।
बुधवार को दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने अपने संसदीय क्षेत्र के वसंत कुंज वार्ड में निगम पाषर्द जगमोहन महलावत एवं 18 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं और उनके परिवारों के लगभग 150 लोगों के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखी। इस दौरान सांसद ने इस फिल्म को प्रारंभ से समापन तक पूरा देखा।
जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को केरल में हुई लड़कियों के साथ सच्ची घटनाओं पर आधारित बाताया। उन्होंने कहा कि फिल्म में किस प्रकार से इस्लाम की कट्टरता, लव जिहाद विचारधारा को और लड़कियों के कथित रूप से किए गए धर्मांतरण के विषय में बहुत ही बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह फिल्म युवतियों को जो स्कूल, कॉलेज में परिवार से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाती हैं उन्हें भविष्य में जागरूक करती है। एक संदेश देती है कि एक ना समझी के कारण उन्हें किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है।
यह फिल्म समझाती है कि अपनी शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों को भूल कर जो इस प्रकार के लव जिहाद, झांसों में फंस जाते हैं। उनका अंजाम कितना भयावह होता है। बिधूड़ी ने कहा कि युवतियों के साथ फिल्म में दिखाई गई घटनाओं का स्मरण करते हुए भविष्य में जागरूक रहिये और अपने धर्म व संस्कृति से सदैव जुड़े रहिये।