-पेश किये मोदी सरकार के दिल्ली में कराये 29 बड़े कार्य
-मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर शुरू किया प्रचार
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 24 मईः
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से दिये गये डेढ़ लाख करोड़ रूपये का हिसाब मांगा है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके शासन के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं। सचदेवा ने मोदी सरकार द्वारा दिल्ली में किये जा रहे विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल्ली वालों की ओर से आभार प्रकट किया।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने प्रवक्ता हरीश खुराना और मीडिया रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख विक्रम मित्तल की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता का संचालन किया। दिल्ली भाजपा नेताओं ने कहा कि हमने केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के विकास कार्यों को रखा है, दिल्ली सरकार ने क्या किया है, दिल्ली की जनता समीक्षा करे?
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भारत को आजाद हुये 76 वर्ष हो गये हैं, हम किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति कोई असम्मान नहीं रखते पर अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व क्षितिज पर भारत की छवि इतनी प्रबल बना दी है कि आज सम्पूर्ण भारत यह देख कर गौरवान्वित हो उठता है जब रूस, अमेरिका, इंग्लैंड जैसे देशों के शासनाध्यक्ष आगे बढ़कर मोदी जी से गले मिलते हैं। हाल ही में जब एक टापू राष्ट्र पपुआ न्यू गिनिया के प्रधानमंत्री ने श्रद्धा के साथ मोदी जी के चरण स्पर्श किये तो हर भारतीय को मोदी जी की उत्कृष्ठ अंतर्राष्ट्रीय छवि पर गर्व महसूस हुआ।
दिल्ली में यूं तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अनेकों विकास कार्य किये हैं जिनका हम विवरण दिल्ली वालों के समक्ष आज रख रहे हैं पर मैं सबसे पहले राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करता हूँ। आज हम जब भी हम नई दिल्ली के कर्तव्य पथ के पास से गुजरते हैं तो हमें देश के प्रति कर्तव्यों का बोद्ध होता है। इसी तरह इंडिया गेट परिसर में बने वार मेमोरियल और वहीं पास में लगाई गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा हर भारतीय के भारतीय सेना के प्रति सम्मान को बढ़ाती है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन 9 वर्षों में जहां दिल्ली के विकास के लिये काम किया है तो वहीं 2020 से 2022 के कोविड काल के दौरान दिल्ली के गरीबों को जो मानवीय सहायता दी वह सदैव दिल्ली वालों के लिये स्मरणीय बनी रहेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने अपने कार्यकाल में दिल्ली वालों को शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रदूषण, जनहितकारी योजनाओं आदि दैनिक जीवन से जुड़े हर क्षेत्र में लाखों करोड़ रूपये की लागत से विकास किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गत 9 वर्ष में दिल्ली को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगभग 20 केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय स्वीकृत किये हैं, कोविड काल में बनाये विशेष अस्पतालों के अलावा, एम्स, सफदरजंग, आर.एम.एल अस्पताल आदि अस्पतालों का विस्तार, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती फेम योजना की इलेक्ट्रानिक बसें, मेट्रो के चैथे चरण का विस्तार, दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने के लिये कूड़े के पहाड़ों की सफाई, दिल्ली में तीसरे रिंग रोड का निर्माण, प्रगति मैदान टनल, धौलाकुआं, महिपालपुर, मेरठ एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफरियल रोड, दिल्ली ही नहीं पूरे एनसीआर की कायाकलप कर रहे हैं। दिल्ली के पुराने विकास प्रतीक प्रगति मैदान परिसर का भी मोदी सरकार ने जीणोद्धार कराया है और द्वारका में बन रहे कन्वेंशन सेन्टर एवं ओलम्पिक स्तर का स्टेडियम दिल्ली को विश्व मानचित्र में एक नया स्थान देंगे।