-प्रेम चौहान, प्रवीन राजपूत, अंकुश नारंग, पुनरदीप साहनी को स्टेंडिंग कमेटी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 30 अगस्त।
दिल्ली नगर निगम की जोन कमेटी और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव टलवाने की भरपूर कोशिशों के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये। खास बात यह रही कि शुक्रवार को ही कोर्ट में दाखिल की गई चुनाव टलवाने की अर्जी भी आप ने वापस ले ली। इसके पश्चात नगर निगम के 12 जोन में से आप पार्षदों ने 11 जोन में चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। केशव पुरम जोन के लिए आम आदमी पार्टी ने किसी भी पद पर नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये हैं।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे प्रेम चौहान, चांदनी चौक से विधायक के पुत्र पुनरदीप साहनी, कई मामलों को लेकर चर्चा में रहे अंकुश नारंग और प्रवीन राजपूत को स्टेंडिंग कमेटी में भेजने के लिए आप ने नामांकन पत्र दाखिल करवाये हैं। गौरतलब है कि नरेला और सेंट्रल जोन के साथ ही नजफगढ़, शाहदरा साउथ, शाहदरा नॉर्थ और सिविल लाइंस जोन में आप पार्टी के पास बहुमत नहीं है। सेंट्रल जोन में आप को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है। आप यहां 13 के बहुमत सीधे नीचे खिसक कर 10 पर आ गई है और बीजेपी 12 से बढ़कर सीधे 15 की संख्या पर पहुंच गई है। ऐसे में यदि कांग्रेस के दोनों पार्षद आप को वोट करें, तब भी यहां आप की जीत दिखाई नहीं दे रही है।
नरेला जोन में भी करीब यही स्थिति है। इस जोन में पहले बीजेपी और आप के पास 10-10 निगम पार्षद थे। परंतु पवन सहरावत के द्वारा पाला बदलने और राम चंत्र की पार्टी में वापसी के बावजूद जोन में आप के 9 और बीजेपी के 11 निगम पार्षद हो गये हैं। वर्तमान आंकड़ों के हिसाब से आप केवल 5 जोन कमेटियों करोलबाग, रोहिणी, सिटी-सदर पहाड़गंज, वैस्ट और साउथ जोन में ही चुनाव जीतने की स्थिति में है। इस लिहाज से स्टेंडिंग कमेटी के लिए आप के केवल 5 सदस्य ही चुनकर जा सकेंगे।
जोन अध्यक्ष उपाध्यक्ष स्थायी समिति
रोहिणी सुमन राणा धर्म रक्षक दौलत
नजफगढ़ नरेंद्र कुमार तिलोत्तमा पूनम भारद्वाज
वैस्ट साहिब असीवाल मंजू संतिया प्रवीन राजपूत
साउथ कृष्ण जाखड़ राजबाला प्रेम चौहान
सेंट्रल हेमचंद हेमा बोहरा पंकज गुप्ता
सिटी-एसपी सादिक किरन बाला पुनरदीप सिंह
शाहदरा साउथ देवेंद्र कुमार प्रियंका गौतम ज्योति रानी
शाहदरा नॉर्थ प्रियंका रोशनलाल गौरव छाया
सिविल लाइंस अजीत यादव गगन प्रमिला गुप्ता
नरेला स्वेता खत्री जसबीर कालरा
करोलबाग राकेश जोशी ज्योति गौतम अंकुश नारंग