-नरेला और सेंट्रल जोन में अध्यक्ष पदों के लिए की थी आप पार्षदों ने बगावत!
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 30 अगस्त।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर अपनी पुरानी परंपरा निभाई है। 5 दिन पूर्व आम आदमी पार्टी से बगावत करके आये निगम पार्षदों को नरेला और सेंट्रल जोन के अध्यक्ष पद से नवाजा गया है। शुक्रवार को बीजेपी के पार्षदों ने 12 में से 10 जोन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए नामांकन दाखिल कर दिये। बीजेपी ने करोलबाग और सिटी- सदर पहाड़गंज जोन के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये हैं। शुक्रवार को नामांकन दाखिल होने के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि आप पार्षदों ने किसलिए बगावत की थी। हालांकि चर्चा और भी बहुत सारी हैं, जिनमें एक पार्षद के आप में वापसी के बाद ‘माल वापसी’ के लिए दबाव की बात भी कही जा रही है।
25 अगस्त को आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं सुगंधा बिधूड़ी को बीजेपी ने सेंट्रल जोन का अध्यक्ष बनाने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करवाया है। वहीं 25 अगस्त को ही दोबारा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पवन सहरावत को नरेला जोन का अध्यक्ष पद दिया गया है। बीजेपी के पास रोहिणी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन में बहुमत नहीं है। इसके बावजूद बीजेपी ने तीनों जोन में सभी पदों के लिए अपने निगम पार्षदों से नामांकन पत्र दाखिल कराये हैं।
बता दें कि रोहिणी जोन में कूल 23 वार्ड हैं, जिनमें से बीजेपी केवल 8 सीट जीत पाई थी। आम आदमी पार्टी के यहां 14 निगम पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के पास यहां 1 निगम पार्षद है। इसी तरह पश्चिमी जोन में कुल 25 वार्ड हैं जिनमें से बीजेपी के पास 5 और आप के पास 20 निगम पार्षद हैं। साउथ जोन में कुल 23 निगम पार्षद हैं। इनमें से बीजेपी के 7, आप के 15 और कांग्रेस के 1 निगम पार्षद हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी ने इसी तरह की रेवड़ियां नगर निगम के पिछले कार्यकाल में भी बांटी थीं। आप से बगावत करके आये कई पार्षदों को पदों से नवाजा गया था। आप के तत्कालीन नॉमिनेटिड पार्षद विजेंद्र यादव तो आप से बगावत करके बीजेपी में शामिल होकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टेंडिंग कमेटी के डिप्टी चेयरमैन के पद तक पहुंच गये थे। नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी नॉमिनेटिड सदस्य को स्टेंडिंग कमेटी का डिप्टी चेयरमैन बनाया गया हो।
शुक्रवार को अपने नामांकन दाखिल करने वालों की सूची
जोन अध्यक्ष उपाध्यक्ष स्थायी समिति
रोहिणी रितु गोयल धर्मवीर/ नरेंद्र प्रवेश वाही
नजफगढ़ अमित खड़खडी सुनीता इंद्रजीत सहरावत
वैस्ट शशि तलवार हरीश ओबरॉय उर्मिला चावला
साउथ सुंदर अनीता शिखा रॉय
सेंट्रल सुगंधा शरद कपूर राजपाल
केशवपुरम योगेश वर्मा सुशील शिखा भारद्वाज
शाहदरा साउथ संदीप कपूर संजीव कुमार नीमा भगत
शाहदरा नॉर्थ प्रमोद गुप्ता रितेश सूजी सत्यपाल सिंह
सिविल लाइंस अनिल त्यागी रेखा अमरनाथ राजा इकबाल सिंह
नरेला पवन सहरावत बवीता अंजू देवी