MCD चुनावः BJP का 7 जोन पर कब्जा… AAP को मिले 5 जोन.. स्टेंडिंग कमेटी के लिए करना होगा इंतजार!

-18 सदस्यों वाली स्टेंडिंग कमेटी में बीजेपी के 9 और आप के 8 सदस्य
-अब स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले सदन में कराना होगा एक सदस्य का चुनाव

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 04 सितंबर।
आम आदमी पार्टी की लाख नकारात्मक कोशिशों के बावजूद बुधवार को दिल्ली नगर निगम के 12 जोन (वार्ड समितियों) के चुनाव संपन्न हो गये। इस चुनाव में बीजेपी ने 7 जोन पर अपना कब्जा जमा लिया है, आम आदमी पार्टी को केवल 5 जोन में ही जीत हासिल हुई है। चुनाव के नतीजे वैसे ही रहे, जो कि 25 अगस्त हुए ‘ऑपरेशन लोटस’ के बाद अनुमान लगाया जा रहा था। उस दिन आप के एक साथ 5 पार्षदों के बीजेपी में आ जाने की वजह से बीजेपी को 2 जोन में बढ़त हासिल हो गई थी। जबकि उपरज्यपाल के द्वारा बीजेपी के 10 सदस्यों को तीन जोन में पार्षद मनोनीत करने के बाद सिविल लाइंस जोन में बढ़त पहले ही हासिल हो गई थी।
बुधवार को बीजेपी ने नरेला, सिविल लाइंस, केशवपुरम, नजफगढ़, सेंट्रल, शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन में जीत हासिल की। सभी सातों जोन में बीजेपी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टेंडिंग कमेटी के लिए एक-एक सदस्य चुने गये हैं। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को रोहिणी, सिटी -एसपी, करोलबाग, वैस्ट और साउथ जोन में जीत हासिल हुई है। इन सभी जोन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्टेंडिंग कमेटी के लिए एक-एक सदस्य के रूप में आप पार्षदों को चुना गया है।
स्टेंडिंग कमेटी के लिए करना होगा इंतजार
बुधवार को हुए जोन कमेटियों के चुनाव के बाद स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव का रास्ता साफ तो हो गया है। परंतु नगर निगम की सबसे पॉवरफुल कही जाने वाली इस कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव तभी हो सकेगा, जब सदन से स्टेंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य का चुनाव हो जायेगा। 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी के 12 सदस्य सभी 12 जोन से चुनकर आते हैं, जबकि 6 सदस्यों का चुनाव सदन से किया जाता है। पिछले वर्ष सदन में 6 सदस्यों का चुनाव तो हो गया था, परंतु तत्कालीन पार्षद कमलजीत सहरावत के सांसद चुने जाने और निगम से स्तीफा देने के बाद स्टेंडिंग कमेटी के एक सदस्य का स्थान रिक्त हो गया है। अब पहले स्टेंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य का चुनाव होने के बाद ही स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो सकेगा।
स्टेंडिंग कमेटी में बीजेपी को बढ़त!
बुधवार को हुए जोन के चुनाव के बाद स्टेंडिंग कमेटी के मामले में बीजेपी को फिलहाल बढ़त मिल गई है। बीजेपी के पास अब 7 जोन से 7 सदस्यों के चुने जाने के बाद सदन से चुनकर आये 2 सदस्यों को मिलाकर 9 सदस्य हो गये हैं। जबकि आम के पास 5 जोन और 3 सदन से चुने गये सदस्यों को मिलाकर 8 सदस्य हो रहे हैं। अतः फिलहाल स्टेंडिंग कमेटी के मामले में बीजेपी को बहुमत प्राप्त है। बता दें कि सदन से स्टेंडिंग कमेटी के लिए पहले बीजेपी और आप के 3-3 सदस्य चुनकर आये थे। परंतु बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत के स्तीफे के बाद सदन से चुनकर आने वाली एक सीट खाली हो गई है।