-दिल्ली सरकार के माध्यम से जाएगी फ़ाइल, उपराज्यपाल फिर से करेंगे मेयर के चुनाव की तारीख का एलान
जे. के. शुक्ला/ नई दिल्ली: 7 फरवरी, 2023।
हंगामे की वजह से सोमवार को मेयर का चुनाव टल जाने की वजह से दिल्ली नगर निगम (MCD) के सचिव का कार्यालय एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। निगम की ओर से मेयर का चुनाव कराने की फ़ाइल मंगलवार को तैयार करके भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक चौथी बार मेयर का चुनाव कराने के लिए तारीख का ऐलान किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि तय प्रक्रिया के अनुसार नगर निगम की ओर से ये फ़ाइल दिल्ली सरकार को भेजी जाती है, इसके पश्चात ये फाइल उपराज्यपाल के पास जाती है और उपराज्यपाल चुनाव की तारीख ओर मोहर लगाते हैं।
सूत्रों के मुताबिक निगम सचिव कार्यालय की ओर से 13 से 23 फरवरी तक की 3 तारीखें सुझाई गई हैं। अब देखना ये है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर कौनसी तारीखों पर ठप्पा लगाया जाता है।
बता दें कि एक ओर आम आदमी पार्टी मेयर के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई है, दूसरी ओर मेयर का चुनाव नहीं होने की वजह से पार्षदों की सदस्यता और नगर निगम के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। कानून विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में नगर निगम को लेकर कानूनी पेंच फंस सकते हैं।