एक्शन मोड में मायावतीः अतीक की पत्नी को बीएसपी से निकाला, बोलींः सपा का प्रोडक्ट है अहमद

-यूपी में अपराध बढ़ाने के लिए सपा को ठहराया जिम्मेदार

एसएस ब्यूरो/ लखनऊः 27 फरवरी, 2023।
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) एक्शन मोड में हैं। उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए कुख्यात बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी को बीएसपी (BSP) से निकाल दिया है। उन्होंने यह फैसला शुक्रवार को हुई बीएसपी विधायक राजू पाल (Raju Pal) मर्डर केस (Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल और सरकारी गनर की हत्या के बाद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपना बयान अपने ट्विटर हेंडल से जारी किया है।
मायावती ने सोमवार को कहा कि “प्रयागराज में राजू पाल की वर्षो पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है। बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जांच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर श्रीमति शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।“
ठीक नहीं राजनीति करनाः मायावती
बीएसपी प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि “यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं।“
उन्होंने कहा कि “इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।“ गौरतलब है कि इस हत्याकांड के चार दिन के बाद भी यूपी पुलिस के हाथ अभी खाली है। इस मामले का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है। घटना को हुए चार दिन बीत जाने के बाद अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि अब तक पुलिस ने 40 से ज्यादा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।