-चुनाव आयोग ने सुनाया फैसला, ठाकरे के हाथ से निकली शिवसेना
जे.के.शुक्ला/ नई दिल्लीः 17 फरवरी, 2023।
महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा तूफान खड़ा हो गया है। सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा है। बाला साहब ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre) के हाथ से शिवसेना (Shivsena) की कमान निकल गई है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। इसमें कहा गया है कि शिवसेना पार्टी और इसका चुनाव चिन्ह धनुष-बाण भी शिंदे गुट के पास आ गया है।
चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब शिवसेना और इसके चुनाव चिन्ह पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (CM) एकनाथ शिंदे (Ekanath Shinde) का कब्जा हो गया है। आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे और उनके समर्थक अलग थलग पड़ गये हैं। क्योंकि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह हाथ से निकल जाने के बाद उद्धव ठाकरे को अपनी पार्टी नये सिरे से और नये नाम से, नये चुनाव चिन्ह के साथ खड़ी करनी होगी। ऐसे में दोबारा से नई पार्टी की पहचान बनाना बेहद मुश्किल साबित होगा।
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे के लिए यह लिटमस टेस्ट साबित होगा। क्योंकि जब से एकनाथ शिंदे ने बगावत करके शिवसेना पार्टी पर कब्जा किया है, उसके बाद से यह पहला चुनाव होगा। वहीं एकनाथ शिंदे के लिए किसी भी चुनाव में आसानी होगी, क्योंकि उनके पास पार्टी का पुराना नाम और चुनाव चिन्ह होगा।