-बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सीएम केजरीवाल से की मांग
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 17 फरवरी, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का ध्यान सोशल मिडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर के द्वारा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की ट्विटर की ब्लू टिक वेरिफिकेशन समाप्त करने की ओर आकृष्ट कर उनसे मांग की है कि अब तो मुख्यमंत्री भी सत्येंद्र जैन से दिल्ली की जनता को छुटकारा दिलवा दें।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में लिखा है, “अब तो ट्विटर तक ने सत्येंद्र जैन की मान्यता वापस ले ली अरविंद केजरीवाल जी अब तो उन्हें मंत्रीमंडल से हटा दो।“ कपूर ने कहा है कि देश में विभिन्न राज्यों में हजारों मंत्री हैं खुद केजरीवाल सरकार में 6 मंत्री हैं पर ट्विटर ने वेरिफिकेशन अर्थात मान्यता केवल सत्येंद्र जैन की वापस ली है जो स्पष्ट दर्शाता है कि ट्विटर ने भी माना है कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन एक स्कैमस्टर भ्रष्टाचारी हैं जो ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के अधिकारी नहीं हैं।
भाजपा लगातार कहती रही है कि केजरीवाल भ्रष्ट मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्रीमंडल से हटायें पर केजरीवाल ने एक नहीं सुनी पर कम से कम अब वह उस ट्विटर के इशारे को तो समझें जिस पर उनकी पूरी राजनीतिक यात्रा आधारित है।