राजा का रामपुर में प्रतिभाएं,कुचलने की कोशिश
टीम एटूजैड/एटा
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की तहसील अलीगंज के कस्बा राजा का रामपुर में छात्र-प्रतिभाओं को कुचलने की कोशिश की जा रही है। परेशान छात्रों के पास खेलने के लिए कोई दूसरा मैदान भी नही है। मौजूदा मैदान में काफी गंदगी और मैदान को चारों तरफ से भू-माफियाओ के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।
भूमाफिया पर जमीन कब्जाने का अरोप
सूबे की योगी सरकार के तरफ से चाहे कितने भी आदेश दिए जाएं लेकिन यहां पर बी डी आर एस इंटर कॉलेज के छात्रों की प्रतिभाओं के साथ खेल हो रहा है दरअसल कॉलेज के खेल का मैदान कॉलेज से सटे हुए ही है जहां पर कोई साफ-सफाई भी नही है। छात्रों का कहना है कि इस मैदान को दिन व दिन कब्जा करके मैदान को छोटा कर दिया है जबकि इन छात्रों की किसी ने सुध नही ली तब ये परेशान छात्र मीडिया के सामने परेशान नजर आए। छात्रों ने बताया कि अभी हाल ही में रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसमे भारी मात्रा में रोड निर्माण का सामान भी डाला गया था कार्य खत्म होने के साथ-साथ इस खेल के मैदान को भी खत्म कर दिया गया है। मैदान में बड़े-बड़े गड्ढे बना कर छोड़ दिये हैं। छात्रों की परेशानी है कि उनके साथ कभी भी कोई भयंकर दुर्घटना घटित हो सकती है। जिससे परेशान छात्रों को खेलने के लिए कोई जगह नही बची हुई है। इस मामले में अब स्थानीय लोगों और छात्रों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है।
-एटा से मोहसिन रशीद की रिपोर्ट