केजरीवाल सरकार की ऑटो रिक्शा वालों को बड़ी राहत, ट्रैकिंग चार्जेज माफ

-विभिन्न प्रकार के शुल्क घटाने को मंत्रीमंडल ने दी मंजूरी
-अब ऑटो रिक्शा वालों को नहीं चुकानी होगी फिटनेस फीस

पूनम सिंह / नई दिल्ली
राजधानी के ऑटो रिक्शा वालों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब ऑटो रिक्शा वालों को हर साल फिटनेस टेस्ट तो देना होगा लेकिन कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। हालांकि तय समय के अंदर फिटनेस टेस्ट देकर सर्टिफिकेट नहीं लिया तो ऑटो वालों को शुल्क देना होगा। लेकिन इसमें भी भारी रियायत दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में ऑटो वालों को पंजीकरण, पुनःपंजीकरण, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, ओनरशिप के ट्रांसफर, पैनल्टी और हायर-परचेज के मामलों में भी लगने वाले शुल्क में भारी राहत को मंजूरी दी गई है।
1 सितंबर से लागू होंगे बदलाव
ऑटो रिक्शा के नए परमिट दिए जाने और परमिट के रिनुअल के लगने वाले शुल्क को भी घटाने का प्रस्ताव किया गया है। दिल्ली सरकार को इसके लिए दिल्ली मोटर व्हीकल रूल्स में बदलाव करना होगा। ऑटो रिक्शा से संबंधित शुल्क में की गई कमी 1 सितंबर 2019 से लागू हो जाएगी। केवल परमिट के मामले में किए गए बदलाव 15 अक्टूबर 2019 से लागू होंगे।
जीपीएस चार्जेज चुकाएगी सरकार
केजरीवाल सरकार ने ऑटो वालों पर लगने वाले जीपीएस ट्रैकिंग चार्जेज माफ कर दिए हैं। जीपीएस ट्रैकिंग चार्जेज और सिम चार्जेज को दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग चुकाएगा। ऑटो वालों को जीपीएस ट्रैकिंग चार्जेज के लिए 100 रूपये प्रति माह और ट्रैकिंग सिम के लिए 495 रूपये चुकाने होते हैं। इसके साथ ही जीएसटी भी चुकाना होता है।

The proposal of the Transport Department approved by the Cabinet is as follows:

Sr. No. Auto Rickshaw fee / Penalty Details Fee charged in 2016 (in Rs.) Proposed fee

(in Rs.)

1. Fitness Fee 600/- (Rs.400/- for conducting fitness test) (Rs.200/- for grant of certificate of fitness 0
2. Fitness Penalty for Late Fee 1,000/- + 50/- (per day) 300/- + 20 (per day)
3. Registration / Re-Registration 1,000 300/-
4. Duplicate registration Certificate 500/- 150/-
5. Transfer of Ownership 500/- 150/-
6. Penalty 500/- (per month) 100/- (per month)
7. Hire Purchase Addition 1500/- 500/-