हर्ष विहार निगम विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

-नगर निगम प्रतिभा विद्यालय, केशवपुरम ज़ोन अध्यक्ष योगेश वर्मा ने किया उद्घाटन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 5 मई।
सोमवार को नगर निगम प्रतिभा विद्यालय, हर्ष विहार में एक स्मार्ट रूम का उद्घाटन किया गया। यह स्मार्ट रूम ड्रॉप इन ओसियन संस्था के सौजन्य से स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह में केशवपुरम ज़ोन के अध्यक्ष योगेश वर्मा (एडवोकेट), विनोद पसरीचा, गिरीश भाकरी, क्षेत्रीय निगम पार्षद रवि हंस, मंडल अध्यक्ष हेमंत गोयल, विद्यालय की प्राचार्या, विद्यालय के शिक्षकगण व अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर योगेश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में किए गए उस संकल्प का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने शिक्षा में तकनीक के समावेश की बात कही थी। उन्होंने कहा, “स्मार्ट रूम बच्चों की शिक्षा को रोचक बनाने के साथ-साथ उनकी जानकारी और समझ को भी व्यापक बनाते हैं। ड्रॉप इन ओसियन संस्था इस दिशा में प्रशंसनीय कार्य कर रही है और मैं इसके सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देता हूं।“
रवि हंस ने भी इस संस्था को धन्यवाद देते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस तकनीक का भरपूर उपयोग करें, जिससे उनका बौद्धिक विकास हो और वे भविष्य में देश की प्रगति में योगदान दे सकें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या ने सभी अतिथियों और संस्था का धन्यवाद करते हुए इस पहल को छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।