-दिल्ली के अलग अलग इलाकों में होना था जन चौपाल का आयोजन
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 25 अगस्त, 2022।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के ‘जन चौपाल’ कार्यक्रम पर पार्टी आलाकमान ने रोक लगा दी है। प्रदेश नेतृत्व को कहा गया है कि अभी केवल दिल्ली की आम आइमी पार्टी सरकार की शराब नीति के खिलाफ फोकस किया जाये, इसके अलावा कोई दूसरा कार्यक्रम रखने की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी आलाकमान के इस आदेश को पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व में परिवर्तन की प्रक्रिया से जोड़कर देख रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बीजेपी की दिल्ली इकाई की ओर से ‘जन चौपाल’ कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई थी। इन कार्यक्रमों में दिल्ली सरकार के के भ्रष्टाचार को उजागर किया जाना था। इसके तहत पहले जन चौपाल कार्यक्रम को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के चुनाव क्षेत्र में बुधवार को रखा गया था। लेकिन इससे पहले ही पार्टी आलाकमान की ओर से आदेश आ गया कि अब आगे यह कार्यक्रम हाल-फिलहाल में आयोजित नहीं किये जायेंगे।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि बीजेपी में दिल्ली प्रदेश संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट चल रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से इसकी कवायद शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है। पार्टी कार्यकर्ता बुधवार को आलाकमान की ओर से आये जन चौपाल कार्यक्रम को रद्द करने के फरमान को इसी नजरिये से देख रहे हैं। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में बीजेपी आलाकमान का फैसला किस बारे में आता है।