-अयोध्या में राम मंदिर-प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दिल्ली में जोरों पर मंदिरों की सफाई का अभियान
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 17 जनवरी।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर-प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व देश की राजधानी दिल्ली मे मंदिरों की सफाई का अभियान जोरों पर है। बुधवार को स्वच्छता अभियान के निमित 108 फुट श्री संकट मोचन धाम करोल बाग स्थिति हनुमान मंदिर मे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरी और सभी कार्यकर्ताओं व पूजारियों के साथ पूर्व मेयर जय प्रकाश एवं मुस्लिम भाईयों ने स्वच्छता अभियान मे सहयोग किया। जिसमें मो शामि और शाबीर अली मुख्य रुप से भागीदार थे।
जय प्रकाश ने बताया कि 14 जनवरी से मंदिर तीरथ स्थल और धार्मिक स्थानों की सफाई स्वच्छता अभियान ने एक आंदोलन का स्वरुप ले लिया है। जब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आवाहान किया सब ने मिलकर उसको पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब के लिए प्रयास ये लोगो के दिल मे उतर गया है। जिसका उदाहरण आज के सफाई स्वच्छता अभियान मे सभी धर्म के लोगों का भाग लेना मंदिर मे उपस्थित सभी भक्त जन भी खुश थे।