राजे ने सोमवार को पाली जिले के रणकपुर में दूसरे दिन रायशुमारी कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 साल का शासन बातों में ही निकाल दिया. अब जनता समझ चुकी है, उसे बातें नहीं, काम चाहिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही है जो लोगों की सुनवाई कर उनका दुख-दर्द हरती है. प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनकी राय से बजट बनाती है और उनकी मांग के आधार पर ही विकास के काम करवाती है. इतना ही नहीं चुनाव के टिकट भी जनता से राय लेकर ही देती है. लेकिन कांग्रेस तो सिर्फ बातें और झूठे वादे करने में स्मार्ट है, काम में नहीं |