6520 लीटर अवैध रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद
टीम एटूजैड/एटा
एटा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चावल की बोरियों के पीछे छिपाकर ले जाये जा रहे 6520 लीटर अवैध रेक्टिफाइड स्प्रिट सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। अवैध माल लेजाने में इस्तेमाल किए गए ट्रक के कागजात और नंबर प्लेट भी फर्जी पाए गए हैं।
सकीट पुलिस और स्वाट टीम को मिली सफलता
थाना सकीट पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चावल की बोरियों की आड में छिपाकर ट्रक से तस्करी को ले जाये जा रहे शराब बनाने के अवैध रेक्टिफाइड स्प्रिट के साथ ’दो तस्करों को आसपुर मोड के पास से समय करीब 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। सख्ती से पूछे जाने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे आज इस अल्कोहल को लोहा मण्डी गाजियाबाद से जनपद गोरखपुर ले जारहे थे। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों से बचने के लिये वे फर्जी नम्बर प्लेट व अन्य कागजात का प्रयोग करते हैं। कब्जे में लिये गये ट्रक की जांच में ’प्लास्टिक की 163 केनों (प्रत्येक केन 40 ली) में भरा 6520 लीटर अवैध सफेद अल्कोहल (रेक्टिफाइड स्प्रिट) तथा 180 बोरी चावल बरामद किया गया है।