एटाः अपराध भरपूर…नेता पलायन को मजबूर

मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

टीम एटूजैड/एटा
एटा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता राजू आर्य को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने और धमकी के चौथे दिन ही उन पर हमलावरों द्धारा फायरिंग के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हांथ पूरी तरह खाली हैं। और हमलावरों का कोई सुरान न लग पाने के चलते राजू आर्य और उनका परिवार भारी दहशत के चलते घर में कैद होकर रह गया है। राजू आर्य की पत्नी ने पति की हत्या का अंदेशा जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि वो उनकी बेटी के समान हैं और उन्होंने मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ से हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का पर्दाफाश कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

बीते सप्ताह हुआ था जानलेवा हमला
आपको बता दें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता राजू आर्य पर एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार सूटरों द्धारा जमकर कई राउंड फायरिंग की गई, लेकिन अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले में राजू आर्य बाल बाल बच गये थे और फायरिंग में गोली उनकी गाड़ी के सीसे को भेदती हुयी निकल गयी थी। घटना के बाद से राजू आर्य और उनका पूरा परिवार भारी दहशत में है और पुलिस द्वारा अब तक मामले में कोई ठोस कार्यवाई न किए जाने के बाद उन्होंने अपनी हत्या का अंदेशा जताते हुए एटा छोड़ने की बात कही है।

जान से मारने की मिली थी धमकी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता व मारहरा ब्लाक से क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू आर्य को गोली मारकर हत्या किये जाने की धमकी मिलने के बाद भी एटा पुलिस के कांनों में मानों जैसे कोई जूं नहीं रेंगी हो जैसे वो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हो। गौरतलब है कि सात दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी के चौथे दिन ही जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता राजू आर्य अपनी गाड़ी से गनर के साथ कासगंज जा रहे थे तभी उनके घर कुछ ही दूरी पर पीछा कर रहे बाईक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उन पर चलती गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमलावर ये जानते थे कि राजू आर्य गाड़ी में कहॉं बैठते है लेकिन ये इत्तेफाक था कि उस समय वो खुद गाड़ी चला रहे थे और उनका सरकारी गनर उनकी बगल वाली सीट पर बैठा था। लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गये लेकिन घटना के बाद खुद राजू आर्य और उनका परिवार खौफजदा है और पूरा परिवार घर में कैद होकर रह गया है। घटना के बाद पहले कोतवाली नगर में धमकी और फिर मारहरा थाना क्षेत्र में उन पर कातिलाना हमले की एफआईआर दर्ज तो कर ली गयी लेकिन पुलिस के हांथ अभी तक कोई सुरान नहीं लग सका यही वजह है कि राजू आर्य की पत्नी और मारहरा ब्लाक से क्षेत्र पंचायत सदस्य उनकी पत्नी ममता यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने पति की हत्या का अंदेशा जताते हुए उनसे न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस के हाथ अब तक खाली
राजू आर्य पर हुए कातिलाना हमले के बाद खुद राजू आर्य और उनका परिवार भारी दहशत में है और उन्होंने अपनी हत्या का अंदेशा जताते हुए एटा छोड़ने की बात कही है। गौरतलब है कि राजू आर्य को 28 दिसंबर को फोन कर सात दिनों के अंदर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गयी थी। पीएनटी नम्बर 05742235991 से दी गयी धमकी के बाद राजू आर्य ने कोतवाली नगर में तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन कार्यवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला जिसके चलते हमलावरों के हौसले पूरी तरह से बुलन्द है।

सियासी दुश्मनी की आशंका
मारहरा ब्लाक से राजू आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है और हाल ही में उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। राजू आर्य ने ही कुछ दिन पूर्व मारहरा ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था जिसके बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं इस पूरे मामले पर एस एस पी आशीष तिवारी का कहना है कि क्राईम ब्रांच की टीम के साथ ही तीन टीमें लगाई गई है और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। प्रसपा नेता को सात दिनों के अंदर गोली मारकर हत्या किए जाने की धमकी के चौथे दिन ही बेखौफ बाइकसवार बदमाशों ने पुलिस को सीधे सीधे चुनौती देते हुए ये तो दर्शा दिया कि कानून-व्यवस्था का उन्हें जरा भी खौफ नहीं है। वहीं एक और जहॉं घटना के बाद राजू आर्य और खौफजदा परिवार भारी दहशत में एटा से पलायन की बात कह रहा है वहीं पुलिस मामले में जॉंच और जल्द पर्दाफाश किये जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

-एटा से मोहसिन रशीद की रिपोर्ट