-पवार की एनसीपी व शिंदे की शिवसेना ने जताई सहमति!
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 25 नवंबर।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फणनवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे। एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालेंगे। बीजेपी हाई कमार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सोमवार को पार्टी आला कमान ने फणनवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। इस मामले में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी अपनी सहमति जता दी है।
बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे बीजेपी हाईकमान से बातचीत के बाद मान गये हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है ि कवह डिप्टी सीएम होंगे और 12 अन्य मंत्रालय भी उनकी पार्टी के नेताओं को दिये जाएंगे। इसके अलावा एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री बनये जायेंगे। राज्य में 132 सीट जीतने वाली बीजेपी अपने कोटे से 21 मंत्री बना सकती है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंडल में सदस्यों की संख्या 43 हो सकती है। गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और राजस्व मंत्रालय गठबंधन के सहयेगियों को दिये जा सकते हैं। हालांकि मंत्रालयों के बंटवारे के बारे में अभी मंथन चल रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार की शाम को देवेंद्र फणनवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मीटिंग बलाई है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बद बीजेपी नेतृत्व की ओर से कोई ऐलान किया जा सकता है।